नंदघर पर दीपोंत्सव कार्यक्रम मनाया

करेड़ा। दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और अर्पण से संस्थान के सहयोग से नंदघर आंगनवाड़ी 2 केंद्र करेडा पर आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दीप उत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि करेड़ा उपखंड अधिकारी रेखा जी गुर्जर के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई नंदघर पर रंगोली बनाकर और मोमबत्ती व दीप जलाकर आयोजन किया गया जिसमें नंद घर पर अधिक आर्कषण को बढ़ावा मिले इस अवसर पर बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ सहायक (करेड़ा) गणपत लाल, अर्पण से जिला भीलवाड़ा के परियोजना अधिकारी हरिओम सिंह परमार और कलस्टर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी , हुसैना बानू और पायल जाड़, इंद्राणी एवंम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामीण लाभार्थी महिलाएं उपस्थित थी।
नदघर के बच्चों ने प्रार्थना एवं ईश्वर वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
उपखंड अधिकारी महोदया ने दीवाली त्यौहार को उत्साह से मनाने पर विस्तार से बताया गया साथ सभी उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों के उत्साह एवं रचनात्मकता कला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ नदघर के बच्चों को उपखण्ड अधिकारी महोदया के द्वारा शिशु संजीवनी फूड पैकेट जो बच्चों के प्रोटीन पोषाहार का वितरण किया गया
कार्यक्रम में करेड़ा के सभी नदघर आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताएं व ग्रामीण महिलाओं उपस्थित रहीं।
