भीलवाड़ा में पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धा और सेवा का संगम: पुष्पांजलि, वृक्षारोपण और रक्तदान से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भीलवाड़ा। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को भीलवाड़ा की रिजर्व पुलिस लाइन में श्रद्धा और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने शहीद साथियों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की, वृक्षारोपण किया और रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पण से हुई। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन सहित जिले के अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने शहीद पुलिसकर्मियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और उनके अमर बलिदान को नमन किया।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी पुलिस व्यवस्था की आत्मा हैं। उन्होंने समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। शहीदों के नाम पर पौधे लगाकर उनकी याद को हरियाली के प्रतीक रूप में जीवित रखने का संकल्प लिया गया।
समारोह में जिले के वीर शहीद औंकार रायका, पवन चौधरी, इशाक मोहम्मद और देवनारायण गुर्जर को विशेष रूप से याद किया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन वीरों ने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर विभाग का गौरव बढ़ाया।
शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों, जवानों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसे जरूरतमंदों के लिए अस्पतालों को सौंपा जाएगा।
समापन अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा की भावना से ओतप्रोत रहा।
