भीलवाड़ा में बादल, प्रदेश में कई ,जगह बारिश, सर्दी से राहत

भीलवाड़ा में बादल, प्रदेश में कई ,जगह बारिश, सर्दी से राहत
X



भीलवाड़ा हलचल।

उत्तर भारत में सक्रिय हुए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के असर से मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई।





भीलवाड़ा में भी दिनभर हल्के बादल छाए रहे, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और सर्दी में कमी महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम का असर बुधवार तक बने रहने की संभावना है। बीकानेर संभाग सहित राज्य के उत्तरी इलाकों में आज भी कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं।

पिछले 24 घंटे में गंगानगर के गजसिंहपुर, पदमपुर, हनुमानगढ़ के नोहर, भादरा समेत कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। वहीं बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं के सीमावर्ती इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर, सीकर और अलवर जिलों में भी दिनभर आसमान में बादल और हल्की धुंध बनी रही।

मौसम में आए इस बदलाव से रात का तापमान बढ़ गया है और सुबह-शाम की ठंड में कुछ कमी आई है।

न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के पार

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ीं और बादल छाने से तापमान में बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को जयपुर सहित कई जिलों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

Next Story