भीलवाड़ा: कल मनाया जाएगा भाई दूज का त्योहार, भाइयों को बहनें करेंगी तिलक

भीलवाड़ा (हलचल)।
दीपावली के बाद अब भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज कल जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करते हुए उन्हें तिलक लगाकर मिठाई खिलाएंगी।
भीलवाड़ा जिला कारागार में भी इस मौके पर एक विशेष आयोजन किया जाएगा। जेल प्रशासन ने बहनों को अपने बंदी भाइयों से मिलने की अनुमति दी है। बहनें जेल पहुंचकर अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाएंगी, आरती उतारेंगी और उनके सुरक्षित जीवन की प्रार्थना करेंगी।
कारागार अधीक्षक ने बताया कि यह परंपरा हर साल निभाई जाती है ताकि कैदियों को अपने परिवार और समाज से जोड़ाव का अहसास बना रहे। बहनें अपने भाइयों से अपराध की राह छोड़कर सुधरने और नया जीवन शुरू करने का वचन भी लेंगी।
जेल परिसर में इस अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, शहरभर में भी भाई दूज को लेकर मिठाई की दुकानों और बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है।
