मनाया अन्नकूट महोत्सव,हजारो भक्तगणों ने किया प्रसाद ग्रहण

पुर उपनगर पुर स्थित घाटी के हनुमान जी मंदिर में श्री रामभक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। अन्नकूट महोत्सव गोवर्धन पूजा के बाद दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है।लेकिन इस वर्ष दीपावली दो दिन 20 अक्टूम्बर और 21 अक्टूम्बर मनाई गई ,जिससे अन्नकूट महोत्सव 22 अक्टूम्बर बुधवार को मनाया गया।परम्परा अनुसार इस दिन कद्दू की सब्जी एवं चावल,चवला का प्रसाद बनाया जाता है ।
आज भी श्री रामभक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों द्वारा दिन भर प्रसाद बनाने में सहयोग किया गया ।
समिती के सदस्य शंकर लाल गोयल ने बताया कि आज कुल 400 किलो प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे
251 किलो कद्दु की सब्जी एवं 30किलो चावल ,21किलो चवला,40किलो शक्कर व15किलो देशी घी से बनाया गया जिसमें समिति के सभी सदस्यो का आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग रहा । प्रसाद वितरण से पहले शाम के समय बालाजी की आरती में सभी भक्तगण उपस्थित रहे एवं प्रसाद का भोग लगाया और भक्तजनो में वितरण किया गया ।। समिति के सदस्य राजकुमार माली ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव का आयोजन गत कई वर्षों से किया जाता है यहां पर गांव मोहल्ले से हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसाद ग्रहण करने आते है ।
