सफाई कार्य में योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित"

X
By - vijay |24 Oct 2025 5:20 PM IST
भीलवाड़ा |सफाई सैनिकों का सम्मान किया गया वार्ड 58 में स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया गया स्वच्छता सैनिक वार्ड में सफाई के कार्य को संपादित करते हैं ऐसे में हम इनका सम्मान करना चाहिए ।हर मौसम में सफाई का ध्यान रखते हुए ये सैनिक सफाई काम करते है इस अवसर पर पार्षद मधु शर्मा इंस्पेक्टर राजेश गारू जमादार राकेश आदिवाल अजय कंचन बाई प्रहलाद नीरज रेखा जगदीश समेत कई उपस्थित थे
Tags
Next Story
