यूआईटी लॉटरी विवाद: आवंटियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, डिमांड नोट जारी करने की मांग

भीलवाड़ा हलचल। नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा आयोजित भूखंड आवंटन लॉटरी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को लॉटरी में चयनित आवंटियों ने सामूहिक रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर डिमांड नोट जारी करने की मांग की।
आवंटियों ने ज्ञापन में बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इस लॉटरी के लिए करीब 90 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3081 आवेदनों का चयन किया गया। प्रक्रिया को जयपुर स्थित आवास विभाग के पोर्टल पर पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया था और परिणाम यूट्यूब लिंक के माध्यम से सार्वजनिक किए गए थे।
आवंटियों का कहना है कि चयनित होने के बावजूद अब तक नगर विकास न्यास की ओर से उन्हें डिमांड नोट जारी नहीं किए गए हैं, जिससे वे अपने भूखंडों का कब्जा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असंतुष्ट तत्वों द्वारा लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल उठाकर चयनित आवंटियों को भ्रमित किया जा रहा है।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि लॉटरी प्रक्रिया को निरस्त करने की अफवाहों पर रोक लगाई जाए और चयनित आवंटियों को शीघ्र डिमांड नोट जारी किए जाएं। आवंटियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन शुरू करेंगे।
