गांयो को लापसी खिलाकर मनाया गया गोवर्धन महोत्सव

गांयो को लापसी खिलाकर मनाया गया गोवर्धन महोत्सव
X

भीलवाड़ा । सुवाणा कस्बे स्थित श्री मातेश्वरी गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला मे गायो को लापसी खिलाकर गोवर्धन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन, देवीलाल चोधरी, अमित चोधरी, अंबा लाल जाजून्दा, नंदलाल गुर्जर, गौशाला के पूर्व सरंक्षक भैरू लाल , पूर्व उपसरपंच जगदीश चोधरी, भैरू लाल जलाणिया, गोपालक कालू भील सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Story