कचरे के ढेर में लगी आग, फैला धुआं, लोग हुए परेशान

X
By - bhilwara halchal |24 Oct 2025 10:09 PM IST
भीलवाड़ा लच्छू। 120 फीट रिंग रोड के पास प्लास्टिक कचरे के देर में शुक्रवार रात लगी आग से दुआ फैल गया, जिससे आसपास के लोगों की परेशानी बढ़ गई। एक के बाद एक दो दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन धुआं उठता रहा।
सुनील कुमार ने बताया कि नेहरू विहार के पास स्थित 120 फीट रिंग रोड के किनारे लगे प्लास्टिक कचरे के ढेर में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई । आग से क्षेत्र में धुआं फैल गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। धुएं से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन धुआं कम नहीं हुआ। धुएं को लेकर लोग क्षेत्रीय लोग खासे परेशान दिखाई दिए।
Next Story
