मंगरोप में पटाखे चलाने वालों की लापरवाही से हादसा, बुजुर्ग महिला घायल

भीलवाड़ा। जिले के मंगरोप कस्बे में बीती रात माली मोहल्ले में पटाखे चलाने वालों की लापरवाही से हादसा हो गया। कुछ युवकों द्वारा जलते पटाखे इधर-उधर फेंकने से एक घर का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई।मकान मालिक हेमराज माली ने बताया कि रात में वे अपनी पत्नी मीना देवी और बेटे शंकर के साथ छत पर खाना खा रहे थे। उसी दौरान मोहल्ले में कुछ लड़के पटाखे जलाकर लोगों के घरों की तरफ फेंक रहे थे। अचानक एक युवक ने जलता हुआ पटाखा उनकी छत पर फेंक दिया। तेज धमाके के साथ छत का छज्जा टूटकर नीचे गिर पड़ा।नीचे चबूतरे पर बैठी हेमराज की मां उगमी देवी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं, लेकिन उनके हाथ-पैर में हल्की चोटें आईं। परिवार के सदस्यों ने उन्हें नजदीकी प्राइवेट क्लिनिक में उपचार के लिए पहुंचाया।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय मीणा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिससे पटाखा फेंकने वाले युवकों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने तीन युवकों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की है,
