भाविप विवेकानंद के पूर्व अध्यक्ष बाहेती का निधन, दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम स्थगित

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा परिवार के लिए शनिवार का दिन शोक का रहा। शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद्र बाहिती (शाखा सदस्य विशाल बाहेती के पिता का स्वर्गवास हो गया। बाहेती के निधन पर स्वामी विवेकानंद शाखा परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस दुःखद घटना के चलते रविवार को होने वाला दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। कार्यक्रम की नई तिथि, समय और स्थान की जानकारी बाद में सभी सदस्यों को प्रेषित की जाएगी। शाखा परिवार ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बैठक में हुआ सेवा कार्यों का लेखा-जोखा
इससे पूर्व, शाखा सचिव केजी सोनी ने परिषद भवन पर किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दिन प्रातः योग शिविर, काढ़ा वितरण और डायबिटिक दवा के 16 पैकेटों का वितरण किया गया। डॉ. वर्षा काबरा ने 39 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं दी। साथ ही बाल किशन पारीक ने 5 रोगियों को एक्यूप्रेशर सेवा दी। इन सेवा कार्यों में सदस्य अतुल शाह, बालकिशन पारीक और बलवंत लड्डा ने सहयोग किया। सचिव सोनी ने बताया कि सेवा प्रकल्प के तहत शाखा द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें निशुल्क उपचार के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें से वर्तमान में 3 मशीनें और 1 व्हीलचेयर रोगियों को निशुल्क दी हुई हैं। इसके अलावा, मेडिकल उपकरण बैंक प्रकल्प के तहत तीन फोल्डिंग बेड, दो व्हीलचेयर, एक नेबुलाइजर एवं एक फेलगम सक्शन मशीन भी रोगियों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई है।
