हार्टफुलनेस ध्यान के पंद्रहवें केंद्र का शुभारंभ

भीलवाड़ा में सहज मार्ग मेडिटेशन के अंतर्गत हार्टफुलनेस ध्यान के 15वें केंद्र का अंसल कॉलोनी के गेट नंबर 2 मकान नंबर B-559 में उत्साह और उमंग के साथ शुभारंभ हुआ।
हार्टफुलनेस के भीलवाड़ा एवं चित्तौड़ जिले के जॉन कोऑर्डिनेटर राजकुमार श्रीमाली ने बताया इस भागती दौड़ती जिंदगी में सुकून, शांति, विश्वास हर आदमी चाहता है और इस भारतीय संस्कृति में ध्यान से सभी परिचित भी होते हैं, परंतु इसे कठिन और दूर की कौड़ी समझा जाता है। जब एक बार हार्टफुलनेस ध्यान से परिचित करवाया जाता है, तब पता चलता है कि इस तकनीक ने ध्यान को कितना सहज एवं सरल बना दिया है। इसी जरूरत को ध्यान रखते हुए हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक राजेश्वरी भरंगा एवं कैलाश सांगावत के अंसल कॉलोनी में अपने गृह प्रवेश के साथ ही हार्टफुलनेस ध्यान के 15 केंद्र का भी शुभारंभ किया।
हार्टफुलनेस के इस ध्यान केंद्र पर प्रतिदिन रविवार को प्रातः 7:30 बजे तथा बुधवार को सायंकाल 6:00 बजेसत्संग का नियमित आयोजन किया जाएगा। जिससे आसपास के तथा कॉलोनी के लोगों को हार्टफुलनेस ध्यान सत्संग का लाभ मिलेगा।
