छठ पूजा पर घाटो की विशेष साथ सजावट व स्वच्छता को लेकर यूनेस्को द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन

भीलवाड़ा । पूर्वांचल वासियों की लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आस्था व उत्साह के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय छठ महोत्सव में विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन के साथ ही "खरना" का आयोजन भी किया गया।

स्टेट फेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली ने बताया कि पूर्वांचल के इस मुख्य लोकप्रिय महापर्व छठ पूजा को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से जिला यूनेस्को एसोसिएशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने शहर के मानसरोवर झील, वाटर वर्क्स, नेहरू तलाई, व न्यू पटेल नगर सहित विभिन्न घाटों का यूनेस्को द्वारा निर्णायक कमेटी के सदस्यों ने अवलोकन किया। सभी कमेटी के सदस्यों ने घाटो की साफ सफाई व स्वच्छता के साथ-साथ साज-सजाओ को भी देखा।

निर्णायक कमेटी में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, प्रवक्ता मधु लोढा, राजकुमार माली और साधना मेंलाना भी अवलोकन के दौरान शामिल रहें।

निर्णायक कमेटी के सदस्यों द्वारा विभिन्न घाटों पर छठ पूजा के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी के सदस्यों ने निरीक्षण किया। घाटो पर साफ सफाई व स्वच्छता सहित अन्य साजो-सजावट को देखकर निर्णय कमेटी के सदस्य सर्वश्रेष्ठ घाट का चयन करेंगे। सर्वश्रेष्ठ घाट को सजाने वाली समिति को जिला यूनेस्को एसोसिएशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति की ओर से ₹5100 रुपए का नगद पुरस्कार सहित व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Next Story