माली (सैनी) कर्मचारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में सुरेश चंद्र सैनी हुए निर्वाचित

भीलवाड़ा /जयपुर । माली (सैनी) समाज कर्मचारी व अधिकारी विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में रेलवे के सुरेश चंद्र सैनी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। सुरेश चन्द्र सैनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यादराम सैनी को 192 मतों से शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की।
जयपुर स्थित विद्याधर नगर सेक्टर 3 में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के लिए संपन्न हुए चुनाव में 1734 कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने मत का प्रयोग किया। निर्वाचित हुए सुरेश चंद्र सैनी को सबसे अधिक 787 वोट मिले वही यादराम सैनी 595 वोट प्राप्त करते हुए दूसरे स्थान पर रहे।
348 वोट नरेंद्र सैनी को मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे, 4 वोट अन्य को मिले।
माली सैनी समाज कर्मचारी विकास संस्थान प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया में राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली व कर्मचारी संस्था के जिला अध्यक्ष तोताराम माली के नेतृत्व में बस द्वारा भीलवाड़ा से भी विभिन्न विभागों के माली समाज के 50 से भी ज्यादा कर्मचारियों ने जयपुर पहुंचकर मतदान किया। मतदान प्रक्रिया के बाद जयपुर में माली सैनी समाज द्वारा निर्माणाधीन प्रदेश स्तरीय छात्रावास का भी निरीक्षण किया। वहीं निर्माण कमेटी के सभी सदस्यों का भी भीलवाड़ा माली समाज की ओर से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। सभी ने छात्रावास निर्माण की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी कि भविष्य की नीम जयपुर में बड़ी मजबूती के साथ रखी जा रही है। और उन्होंने निर्माण कमेटी को आश्वस्त किया कि भीलवाड़ा से भी इस छात्रावास निर्माण में भरपूर सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर माली सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी संस्थान के जिला सचिव कन्हैया लाल बुलीवाल, उपाध्यक्ष हरनारायण माली, कोषाध्यक्ष नंदलाल माली, सहित समस्त भीलवाड़ा कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी गणेश सैनी एडवोकेट एवं उनकी पूरी टीम द्वारा चुनाव पारदर्शीता से संपन्न कराने पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
