रेलवे प्लेटफार्म से प्रवेश द्वार तक टूटी सड़क की मरम्मत कराएं

भीलवाड़ा। रेलवे स्टेशन से अंदर एवं बाहर आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ा सांसद एवं रेलवे कमेटी सदस्य दामोदर अग्रवाल को पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म तक जाने वाली सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है।

जाजू ने बताया कि भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म सुन्दर, स्वच्छ और सुविधायुक्त है, लेकिन स्टेशन के प्रवेश द्वार, साइकिल स्टैंड एवं प्लेटफार्म तक जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है एवं गड्‌द्धे हो रखे हैं, जिससे विकलांग, वृद्ध और सामान्य यात्री परेशान होते हैं। कई यात्रियों को अपने व्हील वाले बैग हाथ में उठाकर ले जाना पड़ता है, जिससे कई बार बैग की व्हील टूट जाती है और यात्रा में कठिनाई पैदा होती है। जाजू ने शीघ्र ही सड़क मार्ग बनवाकर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।

Next Story