पांडु के नाले की पुलिया जर्जर, हादसे का बना खतरा,अवरोध लगाये, नवनिर्माण व ऊंचाई बढ़ाने की उठी मांग

X
By - भारत हलचल |28 Oct 2025 9:00 PM IST
भीलवाड़ा(विजय गढ़वाल)। पुलिस लाइन से चपरासी कॉलोनी को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित पांडु के नाले की पुलिया की हालत खतरनाक हो गई है। पुलिया का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है और उसका एक भाग टूटकर अलग हो गया है। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
सावधानी के तौर पर प्रशासन ने पुलिया पर अवरोध लगाकर आवागमन सीमित कर दिया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया को दोबारा बनवाया जाए और इसकी ऊंचाई बढ़ाई जाए, ताकि बरसात के मौसम में जलभराव और आवागमन अवरुद्ध होने की समस्या से राहत मिल सके।
Next Story
