परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य पर स्वरूपगंज की परिहार व शाहपुरा की कायमखानी सम्मानित
By - भारत हलचल |29 Oct 2025 11:08 AM IST
भीलवाड़ा/शाहपुरा। विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्वरूपगंज की अनिता परिहार और शाहपुरा की हीरा बानू कायमखानी को सम्मानित किया गया।
स्वरूपगंज में कार्यरत अनिता परिहार और शाहपुरा जिला चिकित्सालय में प्रसाविका पद पर कार्यरत हीरा बानू कायमखानी को परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह सम्मान मिला।
दोनों को मातृ-शिशु स्वास्थ्य संवर्धन और परिवार नियोजन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहा गया।
समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और विभिन्न ब्लॉकों से आए कार्मिकों ने भाग लिया।
Next Story


