कृष्णा नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

X
By - राजकुमार माली |31 Oct 2025 11:50 PM IST
भीलवाड़ा। शहर मे विगत कई महिनो से चल रहे कृष्णा नर्सिंग काॅलेज मे अध्यनरत छात्र-छात्राओ ने विभिन्न मांगो को लेकर शहर विधायक अशोक कोठारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन मे कोठारी को बताया गया है कि कृष्णा नर्सिंग काॅलेज बिना मान्यता के चल रहा है। जिससे कॉलेज में पढने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं का परिणाम जानबुझकर घोषित नही किया जा रहा है। जिसके कारण कई छात्र-छात्राएं डिप्रेशन का शिकार हो गई है। छात्र-छात्राओं ने विधायक को बताया कि वो पिछले पांच दिनो से आंदोलन कर रही है। फिर भी कालेज प्रबंधन किसी भी प्रकार की कार्यवाही एवं आश्वासन नहीं दे रहा है। विधायक कोठारी ने इस दौरान कॉलेज के प्रबंधन से भी वार्ता की, नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Next Story
