राजस्थान में धुंध और कोहरे की एंट्री, इस बार नवंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

राजस्थान में धुंध और कोहरे की एंट्री, इस बार नवंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
X


जयपुर/भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब भीलवाड़ा, अलवर और आसपास के जिलों में सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में नवंबर की शुरुआत के साथ ठंड तेजी से बढ़ने की संभावना है।

जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में अगले दो से तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में अगले 48 घंटे तक आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार नवंबर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। हालांकि रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन दिन का तापमान औसत से नीचे रहने की संभावना है।

पिछले तीन दिनों की बारिश के बाद शुक्रवार को अलवर, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में हल्की धुंध, जबकि उदयपुर, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। देर शाम तक मौसम साफ हो गया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, हिंद महासागर में इंडियन ओशन डायपॉल कमजोर और प्रशांत महासागर में ला-नीना की स्थिति बनी हुई है। इससे देशभर (जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु को छोड़कर) नवंबर में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है।

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर, जबकि सबसे कम 18.2 डिग्री सेल्सियस पाली में दर्ज हुआ। वहीं सीकर, टोंक, अजमेर, अलवर, प्रतापगढ़, बारां और सिरोही में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा, जिससे सर्दी का असर बढ़ता नजर आया।

Next Story