सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन
भीलवाड़ा । सेठ मुरलीधर मानसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान के तहत प्रखर 2.0 के तहत मेगा पीटीएम का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें अभिभावक, शिक्षक ने मिलकर ORF में छात्रों के शैक्षिक उपलब्धि, विद्यार्थियों द्वारा मध्यावधि अवकाश के दौरान दिए गए गृह कार्य की कॉपियां तथा सह शैक्षिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई तत्पश्चात आयोजन का पीटीएम में सरदार वल्लभभाई पटेल की150 वी जयंती पर उनके जीवन से जुड़े प्रसंग पर छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया तथा विविधता में एकता शीर्षक पर पोस्टर स्लोगन निबंध एवं वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विद्यार्थियों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा,संस्कृति , भोजन,भाषा को दर्शाया गया।
प्रधानाचार्य सुषमा बिश्नोई के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल, धरती पुत्र बिरसा मुंडा के योगदान को बताया गया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई ।श्री कृष्णा भोग में खीर प्रसाद भामाशाह पारस जैन द्वारा किया गया। सक्रिय अभिभावक शिवलाल तेली , सुरेश सोनी,अंजली यादव द्वारा इस मेगा PTM के अनुभव को साझा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीयं ,तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। श्रीमती रानी तंबोली , श्रीमती विजय शर्मा अलका उपाध्याय ,सुधा ओझा ,अनीता जैन तथा अन्य सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रही ।साथ ही अभिभावकों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही
