पिकअप-बाइक में टक्कर, एक घायल, उदयपुर रैफर

X
By - bhilwara halchal |1 Nov 2025 8:03 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना इलाके में शनिवार दोपहर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया।
गंगापुर थाने के एएसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि के रपुरा, नायकों का खेड़ा निवासी दिनेश पुत्र हजारी नायक बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच, मटूनिया चौराहे पर पिकअप ने दिनेश को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल दिनेश को गंगापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया। गंगापुर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
