कुएं में मिला जंगली जानवर का शव, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

X

भीलवाड़ा (कैलाश शर्मा)। जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के आमली गांव के छोटा खेड़ा में एक खेत के कुएं में जंगली जानवर का सड़ा-गला शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।






जानकारी के अनुसार, रोशनलाल जाट के खेत के कुएं से तेज दुर्गंध आने पर रतनलाल खटीक नामक ग्रामीण ने अंदर झांककर देखा तो कुएं में किसी जंगली जानवर का शव पड़ा दिखाई दिया। इस पर उसने तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी।

ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पाया कि शव करीब 15 दिन पुराना लग रहा था और सड़ने के कारण पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई थी। फिलहाल शव कुएं से बाहर नहीं निकाला गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शव बाहर निकालने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वह कौन-सा जंगली जानवर है।


Next Story