घोडास में हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान शनि महाराज स्थापना दिवस

X


भीलवाड़ा (हलचल)।

घोडास डांग स्थित हनुमानजी मंदिर प्रांगण में बने शनि देव मंदिर में रविवार को भगवान शनि महाराज का स्थापना दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाराज साकेत बिहारी दास व अरुण दासजी बावलास के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महाअभिषेक एवं पूजा-पाठ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान शनि महाराज से समस्त जनमानस के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया रहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में लोक मंगल सेवा समिति घोडास के अध्यक्ष भेरूलाल पारिक, मदन मास्टर, लालूराम कुमावत, राधेश्याम शर्मा, भेरूलाल खारोल, रामेश्वर शर्मा, दीपक शर्मा, सूर्यप्रकाश , श्रवण शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Next Story