अडसीपुरा में चोरों का आतंक: मकान के ताले तोड़कर आभूषण-नगदी पार
बागोर (कैलाश शर्मा)।
निकटवर्ती ग्राम अडसीपुरा में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, अडसीपुरा निवासी शम्भु सुथार बाहर रहते हैं जबकि उनकी मां गांव में अकेली रहती हैं। सोमवार शाम वह किसी परिचित के यहां मिलने गई थीं। इसी दौरान चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिए और अलमारी व पेटी में रखे गहने, नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए।
चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर भागवत थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सुराग जुटाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से संदिग्ध लोग घूमते देखे जा रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
