मृतक परिवार को दिलाई आर्थिक सहायता

मृतक परिवार को दिलाई आर्थिक सहायता
X

भीलवाड़ा। मांडलगढ़ उपखंड की सरथला पंचायत के राजपुरा गांव में सूरजा गुर्जर की असामयिक मृत्यु पर समाजसेवी राधेश्याम कंजर ने मृतक परिवार से संपर्क कर सरकारी योजनाओं के तहत सहायता दिलाने का जिम्मा उठाया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावा करवाकर मृतक की पत्नी संविदा देवी को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई गई। साथ ही उन्हें विधवा पेंशन योजना और बच्चों को पालनहार योजना का लाभ भी दिलवाया गया। ग्रामीणों ने राधेश्याम कंजर के इस संवेदनशील प्रयास की सराहना की।

Next Story