सीरत सराय में वक्फ संपत्तियों को ‘उम्मीद पोर्टल’ पर अपलोड करने का कार्य जारी

X
By - भारत हलचल |4 Nov 2025 8:44 PM IST
भीलवाड़ा हलचल।
सीरत सराय में वक्फ संपत्तियों के ऑनलाइन दस्तावेजीकरण का कार्य तेजी से जारी है। राजस्थान वक्फ बोर्ड के मेंबर एवं सीरत सराय ट्रस्ट के चेयरमैन शब्बीर शेख तथा दाई हलीमा हॉस्पिटल के चेयरमैन रफीक अंसारी ने आज दरगाह गुल पीर नायब सचिव अफसार मंसूरी से मुलाकात कर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मोहम्मद इमरान रंगरेज भी मौजूद रहे।
बैठक में वक्फ संपत्तियों को ‘उम्मीद पोर्टल’ पर अपलोड करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों के डिजिटलीकरण और भविष्य में रख-रखाव के तंत्र पर विस्तार से चर्चा हुई।
भीलवाड़ा जिले की वक्फ संपत्तियों का डाटा प्रशिक्षित टीम के सहयोग से व्यवस्थित तरीके से पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इस पहल से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Next Story
