कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन-: बजरी माफिया के आतंक का विरोध, वैध ठेकेदारों को धमकाने का आरोप

बजरी माफिया के आतंक का विरोध, वैध ठेकेदारों को धमकाने का आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी तहसील की आकोला ग्राम पंचायत क्षेत्र में बजरी खनन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पंचायत प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि कुछ असामाजिक तत्व ग्रामीणों की आड़ लेकर वैध खनन कार्य में बाधा डाल रहे हैं और लाइसेंस प्राप्त ठेकेदारों व श्रमिकों को डराया-धमकाया जा रहा है।

ग्राम पंचायत के प्रशासक शिवलाल जाट ने बताया कि बीजे-07 क्षेत्र में बजरी खनन कार्य शासन की अनुमति से विधिवत रूप से लाइसेंस प्राप्त ठेकेदारों द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह कार्य पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रहा है और इससे स्थानीय श्रमिकों व ट्रैक्टर मालिकों को रोजगार मिल रहा है। इस कार्य से पंचायत क्षेत्र के कई परिवारों का भरण-पोषण होता है।

प्रशासक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग, जो पहले अवैध खनन में संलिप्त रहे हैं, अब ग्रामीणों की आड़ में संगठित होकर वैध ठेकेदारों के खिलाफ माहौल बना रहे हैं। वे बाहरी लोग हैं, जो झूठी अफवाहें फैलाकर लोगों को उकसा रहे हैं ताकि वैध खनन कार्य रुक जाए और उनका अवैध धंधा बढ़ सके। इन असामाजिक तत्वों की धमकियों और प्रदर्शनों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। पंचायत प्रशासन ने आशंका जताई है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वैध ठेकेदारों के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा और शासन को राजस्व की हानि भी होगी।

शिकायत में मांग की गई है कि पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी तुरंत प्रभावी कार्रवाई करें ताकि आकोला क्षेत्र में केवल लाइसेंस प्राप्त ठेकेदारों द्वारा वैध खनन कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके और क्षेत्र की शांति व्यवस्था कायम रहे।

Next Story