सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू

सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू
X


भीलवाडा, । सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर 31 दिसम्बर 2025 तक स्वयं का वार्षिक भौतिक सत्यापन किसी भी एक माध्यम से करवाया जा सकता है

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नूतन कुमार शर्मा ने बताया कि पेंशनर द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवाया जा सकेगा।

वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु विकसित एन्ड्रायड मोबाइल एप्प के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकॉग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा।

उल्लेखित प्रक्रिया द्वारा यदि किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर के संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित पेंशनर का पीपीओ नम्बर दर्ज करने पर उक्त पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा।

उक्त सत्यापन की प्रक्रिया से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं होने पर पेंशनर के व्यक्तिशः उपस्थित होने पर उनके दस्तावेजों की जाँच के आधार पर संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा उनका वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के आधार से जुड़े मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा।

---000---

Next Story