रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब मोबाइल ऐप से बुक होगा जनरल टिकट, स्टेशन पर लंबी कतारों से मिलेगी राहत

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने अब जनरल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल (UTS on Mobile) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन से ही जनरल टिकट बुक कर सकेंगे।
इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी। यात्री अपने मोबाइल से टिकट बुक करने के बाद उसे डिजिटल रूप में दिखाकर यात्रा कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसमें पेमेंट के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग और वॉलेट जैसे विकल्प दिए गए हैं।
यह पहल रेलवे की “डिजिटल इंडिया” मुहिम के तहत यात्रियों को पेपरलेस और कैशलेस यात्रा की सुविधा देने के उद्देश्य से की गई है। आने वाले समय में रेलवे इस ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट और रिन्यूअल पास जैसी अन्य सेवाएं भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है।
