बोर्ड परीक्षा केंद्रों में बड़ा बदलाव संभव, अब अपने ही स्कूल में दे सकेंगे परीक्षा

भीलवाड़ा / जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब विद्यार्थियों की परेशानी समझने लगा है। अब तक नकल रोकने के नाम पर विद्यार्थियों को अपने स्कूल की जगह दूसरे स्कूलों में परीक्षा देनी पड़ती थी, जिससे लाखों विद्यार्थियों को आने-जाने में भारी परेशानी होती थी। इस बार बोर्ड ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने का प्रस्ताव तैयार किया है। अगर यह लागू होता है तो विद्यार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे, जबकि परीक्षा ड्यूटी पर तैनात शिक्षक और स्टाफ को दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। इससे करीब 10 से 12 लाख विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस विषय पर मंथन जारी है। प्रस्ताव है कि विद्यार्थियों को उनके ही स्कूल में परीक्षा केंद्र दिया जाए और स्टाफ को दूसरे स्कूलों में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों से राय लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पिछले वर्ष प्रदेश में 6,188 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और करीब 20 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 10 से 12 लाख विद्यार्थियों को अपने स्कूल से बाहर परीक्षा देने जाना पड़ा था। यदि नई व्यवस्था लागू होती है, तो करीब 30 से 35 हजार शिक्षकों को अन्य स्कूलों में ड्यूटी पर भेजा जाएगा।
