मांडलगढ़ में आवासीय भूमि पर हो रहा वाणिज्यिक निर्माण, शिकायत कलेक्टर तक पहुंची

भीलवाड़ा हलचल / जिले के मांडलगढ़ के पटवार हल्का क्षेत्र में आवासीय भूमि पर वाणिज्यिक निर्माण किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में मोहम्मद अकरम आसाम ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को एक लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत में बताया गया है कि आराजी संख्या 851/1, जिसका रूपांतरण वर्ष 1989 में आवासीय भूमि के रूप में किया गया था, उसमें नगर पालिका की मंजूरी के बिना वाणिज्यिक निर्माण किया जा रहा है। पत्र में उल्लेख है कि इस भूमि का कुल क्षेत्रफल 244.22 वर्ग गज है, जिसमें से 20 वर्ग गज का रास्ता नगर पालिका द्वारा छोड़ा गया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि भूमि धारक संजय पोद्दार द्वारा नगर पालिका में आवासीय निर्माण की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया था, किंतु मौके पर वाणिज्यिक निर्माण किया जा रहा है। इससे नगर पालिका की मिलीभगत और सरकारी नियमों की अनदेखी का संदेह जताया गया है।
अकरम आसाम ने मांग की है कि आवासीय भूमि पर हो रहे इस वाणिज्यिक निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए और नगर पालिका के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आराजी संख्या 1402/851 के रास्ते पर भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।
