कोली समाज ने सांगानेरी गेट पर झलकारी बाई मूर्ति स्थापना की रखी मांग

कोली समाज ने सांगानेरी गेट पर झलकारी बाई मूर्ति स्थापना की रखी मांग
X

भीलवाड़ा कोली समाज विकास ट्रस्ट आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर 1857 क्रांति की वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति लगाने की मांग कोली समाज के युवाओं द्वारा आज नगर निगम में आयुक्त हेमाराम चौधरी को पांच सूत्र ज्ञापन देकर सांगानेरी गेट पर चलकारी बाई सर्किल पर 1857 क्रांति की वीरांगना झलकारी बाई अष्टधातु मूर्ति लगवाने की मांग के साथ जोगणिया माता कुवाड़ा रोड एवं पंचमुखी रोड नाला निर्माण दादाबाड़ी क्षेत्र फेरो कवर कोली मोहल्ला टूटी हुई नालियों की मरम्मत पंचमुखी मोक्षधाम टीनशेड लगाने रंगाई पुताई शीघ्र अतिशीघ्र करवाने के लिए टेंडर लगवाने की मांग थी ।

सचिन मुरलीधर ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार इन क्षेत्रों की उपेक्षा की गई है ज्ञापन देने में बालू लाल , मोती सिंह , सोनू , सुनील, राकेश मोती लाल, सोहन लाल महेंद्र कुमार , देवीलाल , आदि सदस्य उपस्थिति थे ।

Tags

Next Story