दिल्ली धमाके के बाद भीलवाड़ा में सुरक्षा कड़ी, फिर भी बीच बाजार से नोटों से भरा बैग ले उड़े बदमाश

भीलवाड़ा हलचल। दिल्ली में बम धमाके के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसके बावजूद शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आदित्य विहार निवासी कमलेश मेडतवाल ने बताया कि वे अपनी दुकान महावीर टेलीकॉम से एक दोस्त के साथ सैफरोन होटल के पास कुकर खरीदने गए थे। खरीदारी के बाद लौटते समय उन्होंने बाइक पर बैग लगाया हुआ था। उसी दौरान किसी जरूरी काम के लिए वे दोबारा दुकान में चले गए।
इसी बीच स्कूटी पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और नोटों से भरा बैग उठाकर फरार हो गए। बैग में करीब ₹85,000 नकद के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी रखे हुए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही कमलेश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सुरक्षा के बावजूद शहर में ऐसी वारदात होने से लोगों में चिंता और आक्रोश देखा जा रहा है।
