करंट से किसान, अचानक तबीयत बिगडऩे से श्रमिक की मौत, मांगा मुआवजा

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक किसान की खेत पर करंट लगने से, जबकि फैक्ट्री मजदूर की अचानक तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। मजदूर की मौत को लेकर परिजनों ने मोर्चरी पर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की। सहमति नहीं बनने से शव का अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि दांता कलां निवासी महादेव 52 पुत्र श्रवणनाथ योगी खेत पर फसल की पिलाई करने गया। मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगने से महादेव की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
उधर, एक अन्य घटना पुर थाना इलाके में हुई। एएसआई ताराचंद ने बताया कि चावंडिया निवासी राजेंद्र 40 पुत्र सूरजमल तेली फैक्ट्री में काम कर रहा था, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर परिजनों सहित अन्य लोग मोर्चरी पहुंचे और मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। फिल्हाल कोई सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में शव का अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
