सेवानिवृत अधिकारियों का दीपावली स्नेह मिलन आयोजन

X
By - bhilwara halchal |13 Nov 2025 8:10 PM IST
भीलवाड़ा . बीएसएनएल के सेवानिवृत अधिकारियों के संगठन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन हरनी महादेव के पास, बीड़ का खेड़ा गांव स्थित हार्टफुलनेस आश्रम पर मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के सचिव महावीर धनोपिया द्वारा सभी का स्वागत किया गया । पिछली बैठक की कार्यवाही के बारे में सभी को जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में बी सी लोगड़, मनवीर सिंह, गोपाल साधू, रघुवीर प्रसाद शर्मा एवं महिला मंडल ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किये ।
हार्टफुलनेस के जोनल कोऑर्डिनेटर राजकुमार श्रीमाली ने हार्टफुलनेस पद्धति का परिचय दिया एवं सामूहिक ध्यान करवाया । हार्टफुलनेस के जिला कोऑर्डिनेटर योगेश लड्ढा ने ब्राइटर माईंड की तकनीक समझाइ और उसका प्रयोग करवाया ।कार्यक्रम में लगभग 50 साथियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी राम ने की ।
Next Story
