बीच राह गैस टंकी में लगी आग ,मची अफरा तफरी

X
By - भारत हलचल |14 Nov 2025 8:04 PM IST
मांडल (शिव) मांडल कस्बे के प्रतापनगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति गैस टंकी लेकर जा रहा था और तभी टंकी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही आग भड़की, आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और समझदारी दिखाते हुए आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग समय रहते नहीं बुझाई जाती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
Next Story
