बच्चों ने बाल दिवस पर विभिन्न व्यंजनों की लगाई स्टॉल्स

बच्चों ने  बाल दिवस पर विभिन्न व्यंजनों की  लगाई स्टॉल्स
X



मांडल (हलचल)कस्बे के जेनिथ इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। निदेशक महेश पाराशर ने बताया कि कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यंजनों की स्टॉल्स लगाईं। सभी डिशेज बच्चों ने अपने शिक्षकों की सहायता से स्वयं तैयार की, जिनका बच्चों व अभिभावकों ने खूब लुत्फ उठाया।

मेले में सैंडविच, गर्म राब, ब्रेड पकौड़ा, पानी पूरी, मिक्स फ्रूट चाट, भेलपुरी, पाइनएपल स्लाइस, क्रीम रोल, पॉपकॉर्न, पोहे और मूंगफली चिक्की सहित कई स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र रहीं।

इससे पूर्व पीईईओ मांडल विनीत शर्मा और पद्म पाराशर ने मोली बंधन खोलकर तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया और स्टॉल्स का अवलोकन किया।

Next Story