संगोष्ठी का आयोजन

भीलवाड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर के अम्बेडकर नगर इकाई द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग स्कूल में भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया नगर मंत्री ललित प्रजापत ने बताया की कार्यक्रम मे चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, उसके बाद कार्यक्रम की भूमिका चन्द्रवीर सिंह कानावत ने रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा महान क्रांतिकारी थे उन्हीं को याद करते हुए देशभर में हर वर्ष जनजाति गौरव दिवस को उनकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया की वर्ष भर विद्यालय परिवार अनेक कार्यक्रमों में सहयोग करता है उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह गेहलोत द्वारा विद्यार्थी परिषद व चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री जितेंद्र का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिषद जिस प्रकार छात्रों व युवाओं में राष्ट्र पुनर्निर्माण व देश के विकास की भावना जागृत करने का काम विद्यार्थी परिषद कर रही है वह नेक कार्य है, उसके बाद प्रांत मंत्री जितेंद्र ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म व उनके द्वारा किए गए कार्य की विस्तृत चर्चा की वह साथ-साथ युवाओं की देश के निर्माण में भूमिका बताइ तथा युवा किस प्रकार समाज व राष्ट्र के हित में कार्य कर सकता है साथ ही साथ युवाओं को जागृत होने तथा राष्ट्रीय हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया इसके बाद अंत में विद्यालय परिवार के शिक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा भीलवाड़ा विभाग के विभाग संगठन मंत्री ऋतिक मेहरा तथा महानगर राष्ट्रीय कलामंच सहसंयोजक प्रतिभा धाकड़ वह सभी छात्र उपस्थित थे !
