बागोर में मादा पैंथर का बच्चा पकड़ा, वन विभाग को दी सूचना

बागोर में मादा पैंथर का बच्चा पकड़ा, वन विभाग को दी सूचना
X


बागोर बरदीचंद| करेडा रोड के पास किसान गोपाल भील ने खेत में काम करते समय मादा पैंथर के एक बच्चे को देखा और उसे पकड़कर प्रशासन को सूचना दी। मादा पैंथर अपने तीन बच्चों के साथ उसी क्षेत्र में देखी गई।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मादा के आसपास निशान दर्ज किए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। बागोर निवासी नदीम मोहम्मद ने भी खेत बुहाई करते समय पैंथर के बच्चे को देखा।

Tags

Next Story