चादंजीकी खेडी मे भव्य मगंल प्रवेश गुरुवार को

X
By - bhilwara halchal |18 Nov 2025 7:40 PM IST
सलावटिया विकास जैन। सिगोंली से चातुर्मास करके पूज्य आर्यिका प्रशमती माता जी पूज्य आर्यिका उपशममति माता जी का ससंघ पेदल शोभायात्रा के साथ विहार कर गुरुवार को चादंजीकी खेडी मे भव्य मगंल प्रवेश होगा।सकल दिगंबर जैन समाज आर्यिका संघ अगवानी कर स्वागत करेगा।पुज्य माता जी का मगंल प्रवचन जैन संत शाला होगा।कार्यक्रम मे सलावटिया ,आरोली,छोटी बिजोलिया ,सिगोंली,बिजोलिया के समाजजन सम्मलित होगें। 21 तारीख को शोभायात्रा के साथ आर्यिका सघं का तपोदय तीर्थ क्षेत्र बिजोलिया में भव्य मंगल प्रवेश होगा।इससे पुर्व रवीवार को सिंगोली मैं पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में चांदजीकी खेडी दिगंबर जैन समाज ने ग्राम में प्रधारने के लिए श्री फल भेंट किया था।
Next Story
