शिक्षक के आत्महत्या करने से शिक्षक और कर्मचारियों में आक्रोश

भीलवाड़ाBHN.BLO का कार्य कर रहे शिक्षक मुकेश चन्द जांगिड़ के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उत्पन्न किये गए तनावपूर्ण हालात से मजबूर होकर की गई आत्महत्या पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा ने गहरा दुःख और शोक प्रकट किया है। साथ ही सरकार तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की क्रूरता और अमानवीय संवेदनहीनता की कठोर निंदा की है। राज्य कर्मचारी महासंघ भीलवाड़ा के ज़िलाध्यक्ष ने संस्थागत हत्यारी मुहिम के शिकार दिवंगत मुकेश चन्द जांगिड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ना केवल यह परिवार बल्कि संपूर्ण शिक्षक समुदाय और कर्मचारी भी शोकाकुल है, बेहद दुख, पीड़ा और अवसाद में है। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल कुमावत ने कहा कि यह आत्महत्या नही है बल्कि निष्ठुर, संवेदनहीन और अमानवीय प्रशासनिक मशीनरी व ब्यूरोक्रेसी द्वारा की गई संस्थागत हत्या है। जिस तरह से SIR के कार्य में लगे हुए BLO तथा सहायक कार्मिकों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है, उन्हें आतंकित किया जा रहा है, जिसके चलते सैकड़ो कार्मिक भारी मानसिक तनाव और वेदना में है। ऐसे ही असहज, असामान्य तथा डरावने हालात ने हमारे साथी मुकेश चन्द जांगिड़ को आत्महत्या जैसा अप्राकृतिक, प्रतिगामी व डरावना कदम उठाने के लिए विवश कर दिया, इस घटना से पहले भी दो ग्राम सेवक साथी मृत्यु को गले लगा चुके है। ज़िला मंत्री नारायण लाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेशव्यापी आह्वान पर ड्यूटी समय में भीलवाड़ा जिले के महासंघ से सम्बद्ध कर्मचारियों ने शोक स्वरूप काली पट्टी धारण कर विरोध दर्ज कराया है, 19 नवंबर 2025 को आंदोलन के तृतीय चरण में सभी तहसीलों पर तहसील अध्यक्ष जिनमें माण्डल में कुलदीप सेन कृषि पर्यवैक्षक, माण्डलगढ़ में दिनेश सिंह शक्तावत व.अध्यापक, बनेडा में महेन्द्र सिंह राठौड अध्यापक, गुलाबपुरा में अजय पाल सिंह गहलोत सहा० कृ.अधिकारी, बिजौलिया में उदयलाल कौली स कृषि अधिकारी, कोटडी में रमेश चन्द्र तेली ग्राम विकस अधिकारी, करेडा में लादू सिंह सिसोदिया ग्राम विकास अधिकारी, हमीरगढ में ज्योति लढा वरि०कृषि पर्यवैक्षक, फुलियाकलां में महेन्द्र सिह कानावत कृषि पर्यवैक्षक,शाहपुरा में कृष्ण कुमार मीणा कृषि पर्यवैक्षक, जहाजपुर में सीताराम मीणा कृषि पर्यवैक्षक, गंगापुर में भगवत सिंह राजपूत व.अध्यापक, रायपुर में जितेन्द्र खटीक वरि० कृषि पर्यवैक्षक, आसीन्द में राकेश शर्मा व.अध्यापक और भीलवाड़ा में टीना खटीक वरी कृषि पर्यवेक्षक के नेतृत्व में कर्मचारी प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।
