अश्वनी ने जीता महिला मालवा मेवाड़ केसरी का खिताब

अश्वनी ने जीता महिला मालवा मेवाड़ केसरी का खिताब
X

पुर मंदसौर में 15- 16 नवंबर को आयोजित महिला मालवा मेवाड़ केसरी कुश्ती दंगल में शिव व्यायाम शाला पुर की पहलवान अश्वनी बिश्नोई ने महिला मालवा मेवाड़ केसरी का खिताब जीता कुश्ती कोच कल्याण बिश्नोई ने बताया किअश्वनी को ₹15000 नगद गुर्ज प्रदान की

वहीं दिनांक 13 से 14 नवंबर तक भीलवाड़ा में आयोजित मेवाड़ केसरी कुश्ती दंगल में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने 6 खिताब अपने नाम किए इस दंगल में अश्विनी बिश्नोई ने महिला मेवाड़ केसरी का खिताब जीता मेवाड़ कुमार का खिताब रोहित प्रजापत ने जीता वैभव बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहा भीलवाड़ा अभिमन्यु का ख़िताब शिवम बिश्नोई नेजीता गौरव बिश्नोई उप विजेता ओर पीयूष बिश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

68किलो ग्रीको रोमन में गोविंद बिश्नोई प्रथम स्थान प्राप्त किया सागर बिश्नोई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया लकी बिश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 45 किलोग्राम महिला वर्ग में संध्या बिश्नोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया निष्ठा विश्नोई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया अंशुल बिश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

मेवाड़ कुमारी का किताब कविता माली ने जीता अंजलि बिश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया मेवाड़ किशोर वर्ग में रिकी बिश्नोई उपविजेता रहे 62 किलो में लव कुमार माली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं बाल केसरी वर्ग में परीक्षित बिश्नोई ने तीसरा संदीप बलाई ने भी तीसरा स्थान प्राप्त किया 50 किलो में गरिमा विश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया मेवाड़ केसरी वर्ग में कुणाल आचार्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

व्यायाम शाला पर सभी पहलवानों का उस्ताद जगदीश बिश्नोई उगम चंद्र बिश्नोई बालू लाल बिश्नोई पार्षद सूरज बिश्नोई सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी चांदमल बिश्नोई रामनिवास बिश्नोई गोपाल बिश्नोई मुकेश विश्नोई दया शंकर आचार्य रतन प्रजापत सुनील विश्नोईअरुण विश्नोई आदि ने स्वागत किया

Next Story