ग्राम पंचायत खांखला में फर्जी पट्टों का आरोप, महिला ने दी शिकायत

भीलवाड़ा अंकुर। ग्राम खांखला की मेताबी भील ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच रतनलाल स्वर्णकार ने उनके भूमि पट्टे की अवहेलना करते हुए फर्जी पट्टे अपने पुत्र और परिजनों के नाम जारी किए हैं। महिला ने कहा कि इस तरह उनके भूखण्ड तक जाने का मुख्य रास्ता अवरुद्ध होने की स्थिति बन रही है।
महिला का आरोप
मेताबी भील ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2001 में उन्हें ग्राम पंचायत खांखला द्वारा पट्टा संख्या 48 जारी किया गया था। उक्त भूखण्ड पर उनके कब्जे के साथ चारों तरफ लोहे की जाली और फाटक लगी हुई है, और मुख्य सडक़ से सीधा संपर्क है।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरपंच रतनलाल स्वर्णकार ने 2023 में अपने पुत्र पवन कुमार सोनी के नाम पर उसी सडक़ के हिस्से पर फर्जी पट्टा जारी कर निर्माण कर लिया। इसके अलावा 2020-21 में उन्होंने अपने पुत्रवधु दीपिका के नाम भी पट्टा जारी किया और वहां मकान बना लिया।
मेताबी भील ने कहा कि इस कार्रवाई से उनके आवागमन का एकमात्र रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा और उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। महिला ने बताया कि सरपंच और उनके परिजन बार-बार गाली-गलौच, मारपीट और अन्य प्रकार की धमकियां देकर उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं।
प्रशासन से मांग
शिकायत में महिला और ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सरपंच और उनके परिजनों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही अवैध पट्टों को निरस्त कर भूखण्ड और सडक़ का रास्ता सुरक्षित किया जाए।
