गुलाबपुरा में एएनएम-सीएचओ की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

गुलाबपुरा में एएनएम-सीएचओ की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
X

भीलवाड़ा, । गुलाबपुरा और शाहपुरा ब्लॉक की करीब 10 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, गुलाबपुरा में एएनएम एवं सीएचओ की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला का उद्देश्य और निर्देश

कार्यशाला में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य कार्मिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य सर्वे और सेवा वितरण से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया ने सभी एएनएम और सीएचओ को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित सर्वे करने और आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

सर्वे और योजना

डॉ. कटारिया ने बताया कि यह सर्वे नवंबर माह के अंत से शुरू होगा, जिसमें लंबी अवधि से बीमार व्यक्तियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित लोगों की पहचान कर उचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

अधिकारियों की मौजूदगी

कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश वैष्णव, डीपीसी-एनसीडी सुमित श्रीमाली, बीसीएमओ डॉ. सौरभ कुमार, बीपीओ शेखर शर्मा सहित संबंधित क्षेत्रों के एएनएम और सीएचओ उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन और सुधार के लिए समय-समय पर ऐसे आमुखीकरण कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उनका कहना था कि इससे जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते रहते हैं और वे सेवाएं प्रभावी रूप से प्रदान कर सकते हैं।

Next Story