रखवाली करने खेत गये किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत

रखवाली करने खेत गये किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रात में फसल की रखवाली करने खेत गये एक किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।

शक्करगढ़ थाने के एचसी योगेश कुमार ने बताया कि जौधपुरा निवासी देवीलाल 55 पुत्र उदाराम मीणा बीती रात खेत पर फसल की रखवाली करने गये थे। जहां उन्हें जहरीले जंतु ने काट लिया। सोमवार सुबह जब छोटा भाई रणजीत मीणा खेत पर पहुंचे तो उन्हें देवीलाल अचेत मिले। तत्काल देवी लाल को शक्करगढ़ अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने देवीलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story