शंभुपुरा-सेटकुडिया सड़क बदहाल, धूल और कीचड़ से ग्रामीण और दुकानदार परेशान

सलावटिया : विकास जैन शंभुपुरा चोराहे से लेकर सतकुडिया तक एंव इसी सड़क जुडे ग्राम ब्रजपुरा, देरोली , हेमनिवास, आंट, कैरखेडा, मोगर वासा, ग्राम की सड़क की बदहालात से ग्रामीणो , राहगीरो , वाहन चालको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शभुंपुरा से सतकुडिया तक सड़क पुरी तरह उखड चुकी है सड़क पर बडे बड़े गड्ढे होने से मिट्टी डालकर मरम्मत का कार्य किया लेकिन यह अस्थायी व्यवस्था लोगों के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है। सूखी मिट्टी और हवा से उड़कर धूल का गुबार बनाती है, जिससे सड़क के किनारे शंभुपुरा स्थित दुकानदारों और राहगीरों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।स्थानीय दुकानदार मुकेश,व रमेश ने बताया कि लगातार उड़ती धूल के कारण श्वाशं, एलर्जी ,दमा जैसे रोगों के लक्षण बढ़ रहे हैं कई लोगों के आखो मे जलन एवं सीने में भारीपन की समस्याएं हो रही है मिट्टी के उड़ने से दुकानों में धूल की परत लग जाती है कारोबार प्रभावित हो रहा हैं। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ रही है। हल्की बारिश या नमी आने पर यही मिट्टी कीचड़ बनकर सड़क पर फिसलन पैदा कर देती है, जिससे बाइक सवार के गिरने की घटनाएं हुई है। सड़क मार्ग के आस पास खनन क्षेत्र है।खनन कर्ताओ साधन डम्पर ,लोडर ट्रेक्टर, के यहां चलने से धूल के गुब्बार उठ रहे हैं,जीससे राहगीरो एवं दुपहियावाहन चालको को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो नेअस्थायी समाधान व्यवस्था के लिए खनन कर्ताओ द्वारा टेकंर से सड़क पर पानी छिड़काव करवाने की मांग की है। जीससे धुल मिट्टी की गुबार उडने की परेशानी कम हो।क्षेत्रवासीयो ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से शिघ्र सड़क निर्माण की मागं की है।
