फरार दो वांछित आरोपित गिरफ्तार, दस-दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम

फरार दो वांछित आरोपित गिरफ्तार, दस-दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल दल ने एनडीपीएस एक्ट में एक वर्ष से फरार दो आरोपी गोविंद गुर्जर और प्रकाश गुर्जर को गिरफ्तार किया। दोनों पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को तत्कालीन थानाधिकारी उगमाराम ने ग्राम बडामहुवा से गोवर्धनपुरा जाने वाले रोड पर एक सफेद हुंडई एसेंट कार को डिटेन किया। कार का चालक मौके से फरार हो गया था। तलाशी के दौरान कार में चार प्लास्टिक कट्टों में कुल 62.295 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान किया।

आरोपियों की तलाश वाहन, बीमा कागजात और मुखबीर सूचना के आधार पर की गई। तकनीकी सहायता के जरिए पता चला कि आरोपी गोविंद 25 पुत्र मांगीलाल गुर्जर और प्रकाश 35 पुत्र भोजराज गुर्जर, मध्यप्रदेश के सिंगोली क्षेत्र के बडी, धनगांव के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी विश्नौई के साथ डीएसटी टीम प्रभारी प्रतापराम विश्नौई ने अंजाम दिया।

Next Story