शनिवार को तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

भीलवाड़ा BHN निर्धारित रखरखाव कार्य के कारण कुछ क्षेत्रों में 29 नवंबर को बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे की इस शटडाउन अवधि में 11 केवी ईएसआई फीडर से जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे।
बिजली बंद रहने वाले क्षेत्रों में पटेल नगर सेक्टर एक दो सात और आठ शामिल हैं। इसके साथ कर्मचारी कॉलोनी पटेल नगर, बंजारा बस्ती, अल्फा स्कूल, आई सी एस आई, स्विफ्ट कॉलेज, कोठारी स्कूल, न्यू इरा स्कूल के पीछे स्थित बापूनगर और आसपास के मोहल्ले भी प्रभावित रहेंगे। ईएसआई फीडर से जुड़े अन्य क्षेत्र भी इस सूची में आते हैं।
बिजली निगम ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में आवश्यक तैयारियां कर लें। यह कार्य लाइन सुधार और सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह जानकारी सहायक अभियंता नीरज शर्मा द्वारा दी गई है।
