लखनऊ में राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन-भीलवाड़ा के स्काउट और गाइड ने राजस्थानी वेशभूषा में लिया हिस्सा

X
By - bhilwara halchal |28 Nov 2025 8:48 PM IST
भीलवाड़ा BHN लखनऊ में भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन चल रहा है। इसमें भीलवाड़ा के स्काउट और गाइड राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लेते हुए जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बच्चों से हुई फोन वार्ता में उन्होंने उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं और कार्यक्रम आयोजन की खूब प्रशंसा की।
बच्चों ने बताया कि जम्बूरी में सभी इंतजाम बहुत बेहतर हैं और किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं हुई। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का वे पूरा आनंद ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड गतिविधियों के साथ बच्चे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और राजस्थानी कला तथा संस्कृति का भी सुंदर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Next Story
