आसपुर में दो मंदिरों से हजारों का माल पार

X
By - भारत हलचल |28 Nov 2025 9:41 PM IST
भीलवाड़ा हलचल।
जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के आसपुर ग्राम में स्थित दो मंदिरों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए पूजा सामग्री और आभूषण चोरी कर लिए। घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
आसपुर निवासी मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि चोर देर रात चामुंडा माता मंदिर और पास ही स्थित देवनारायण भगवान के मंदिर में घुसे। वहां से चोर एक चांदी की आरती सेवा, करीब 50 किलो पीतल के काशी के बर्तन, बड़ा दीपक, जलारा सहित अन्य पूजा सामग्री लेकर फरार हो गए।
सुबह घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने मौके पर एकत्र होकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने रायपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी तथा चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story
